जमुई:गिट्टी लदे हाईवा सरधोडीह गाँव के पास पलटी कोई हताहत नहीं

जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरधोडीह गांव के समीप आज सुबह एक गिट्टी लदा हुआ हाईवा वाहन सड़क के किनारे पलट गई । बताया जाता है कि हाईवा ट्रक बीआर 51 जी 3898 गिट्टी लेकर देवीपुर झारखंड से आ रही थी, जो उसे लेकर सगबरिया गाँव में जहाँ सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था । इसी कार्य के लिए आदर्श कॉन्स्टिट्यूशन पथ निर्माण अमझरी से लेकर सगबरिया गांव तक सड़क निर्माण को लेकर गिट्टी लाया जा रहा था, इसी क्रम में सरधोडीह गांव के समीप हाईवा पलट गई किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटनाएं नहीं हुई, वहीं चालक व उप चालक भी सुरक्षित हैं ।

Related posts