जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटियाना के तिलवरिया ग्राम में ललिता देवी पिता विनोद कुमार मंडल को उसकी गोतनी और उसके लडके ने इतनी बेरहमी से पीटा कि जिसे देखने में भी शर्म लगता है । मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है ।. ललिता देवी के पुत्र प्रियांशु कुमार ने बताया कि मेरी मां खेत में मकई लगा रही थी इतने में मेरी चाची और मेरा भाई उधर से आया और मेरी मम्मी के गर्दन पर साड़ी लपेट कर उसको घसीटने लगा और उसका भाई हिमांशु कुमार ने कुदाल से उसके शरीर पर वार करना शुरू कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई इस मारपीट का गवाह खुद ललिता देवी का 5 वर्षीय अबोधबालक प्रियांशु कुमार है । जिन्होंने अपनी मां को बेरहमी से पीटते हुए देखा खुद इस बालक ने अपनी मां के साथ बीती उस अप्रिय घटना को सुनाया । साथ ही गांव वाले ने बताया कि अगर हम लोग समय पर नहीं दौड़ते तो शायद ललिता की जान नहीं बच पाती ललिता को पीटने वालों में उसके गोतनी अनीता देवी उसका पुत्र हिमांशु कुमार और भाई सुरेश मंडल तीनों ने मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी । तुरंत गाँव बालों के सहयोग से ललिता देवी को सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका इलाज करने के बाद जमुई रेफर कर दिया गया । परंतु उसके परिजनों द्वारा उसका ईलाज सोनों के एक निजी क्लीनिक में ही करवाया जा रहा है । स्थिति नाजुक परंतु सुधार में है ।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल