जमुई:हाजीपुर से झरिया ले जा रहे कैदी वाहन खपरिया चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त

जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग खपरिया के पास आज सुबह एक स्कार्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बताते चलें कि यह स्कॉर्पियो हजारीबाग से दो कैदी को लेकर झरिया जिले के तीसरी थाना ले जाया जा रहा था जो बीच रास्ते में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बताया जाता है कि ड्राइवर को नींद आने लगा जिस कारण वह सामने खड़े ट्रक में धक्का मार दिया जिसमें थानाध्यक्ष बाराजी राजहंस सहित कुल 8 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जमुई के लिए रेफर कर दिया गया । घायल व्यक्तियों में थानाध्यक्ष के अलावा नेपाली महतों ,छोटू निसाद ,महावीर सिंह ,योगेन्द्र निसाद., कैदी रंधीर साव और गौरव कुमार हैं ।सभी का ईलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा है ।जबकि गंभीर रूप से घायल थानाध्यक्ष बाराजी राजहंस , नेपाली महतों और छोटू निसाद को वेहतर ईलाज के लिए जमुई के एक निजी क्लीनिक करवाया जा रहा है ।

Related posts