बुलंदशहर – गोकशों पर क़हर बनकर टूटी बुलंदशहर पुलिस 5 गोकशों को 1 कुंटल प्रतिबंधित मीट व औजार सहित किया गिरफ्तार।



उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर पुलिस बीती रात में गोकशों पर कहर बन कर टूट पड़ी। एक ही गिरोह के 5 गोकशों को 1 कुंटल प्रतिबंधित मीट व गोकशी के ओजारों व असला सहित गिरफ्तार कर लिया।
जिला कप्तान संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात को स्वाट टीम व अरनियाँ व छतारी थाने की पुलिस ने एक ही गिरोह के 5 कुख्यात गोकशों को घेराबंदी कर जैसे ही पकड़ने की कोशिश की ओर वो गौकश अपने आप को घिरता हुआ देख तुंरत वैसे ही उन कुख्यात गोकशों ने ताबड़तोड़ फाईरिंग शुरू कर दी। ओर बताया कि जबाबी कार्यवाही में हमारी पुलिस की गोली से इस मुठभेड़ में 3 गौकश घायल हो गये। ओर 2 फरार होने में कामयाब हो गये तो छतारी क्षेत्र में छतारी पुलिस ने घेराबंदी कर पकडना चाहा तो फिर इन शातिर गोकशों ने दनादन फाईरिंग करनी शुरु कर दी जबाबी कार्यवाही में इन दोनों गोकशों को गोली लग गयी इस तरह इस मुठभेड़ में ये पांचों गोकश गिरफ्तार हो गये। ओर बताया कि इन आरोपीयों के पास से 5 तमंचे, 8 ज़िंदा व 5 खोखा कारतूस, 90 किलोग्राम प्रतिबंधित पशु का मीट व 1 गंडासा, 5 छुरे, एक रस्सी, 1 दांव व एक एसेंट कार हमारी पुलिस ने बरामद की है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts