यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना बुगरासी क्षेत्र के बरहाना मार्ग पर एक कुटीयाँ बनी हुई है। इस कुटीयाँ में 2 बाबा रहते हैं जो देशी जडी़ बुटीयों से लोगों का ईलाज करते थे इस कुटीयाँ पर मंदिर बनाने की तैयारी चल रही थी जिसके लिए चंदा इकठ्ठा किया गया था। इसी चंदे की रकम को लूटने के लिए कुछ नकाबपोशों ने कुटीयाँ के सेवादार / बाबाओं को बंधक बनाकर घण्टों तक खंगाला ओर जब वो रकम मिल गयी तो नकाबपोश 3 लाख रुपये लेकर भाग गये।
इस घटना की सूचना पर सी0ओ, एस0ओ मय दल बल के मौके पर पहुंच गये। ओर बताया कि इस कुटीयाँ पर 2 बाबा रहते हैं जो कि देशी दवाओं से ईलाज करते हैं बीती रात को कुछ नकाबपोश आये ओर 2 लाख रुपये लूट कर ले गये ओर बताया कि इस मामले की छानबीन के लिए 4 टीम लगा दी गयी है जल्द ही इस लूट का खुलासा कर दिया जायेगा।
ब्यूरों-पवन शर्मा बुलन्दशहर
आजाद दुनिया न्यूज