Posted by Dilip Pandey
पटना :साइबर ठगों ने नगर थाना क्षेत्र निवासी एक छात्र को यू-ट्यूब पर वीडियो देखने और उसे लाइक करने पर रुपये कमाने का झांसा दिया. बाद में शातिर ने उनसे 18 हजार रुपये ठग लिए.
पीड़ित निशांत कुमार झा पुनाईचक पंप हाउस के समीप किराए के मकान में रहता है. मूल रूप से पूर्णिया निवासी छात्र बीपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. एक अंजान नंबर से उसके मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज आया था. मैसेज में यू-ट्यूब वीडियो देखने और उसे लाइक करने पर रुपये देने का दावा किया गया था. रुपये के लालच में आकर पीड़ित ठगों के जाल में फंस गया.
शुरुआत में मामूली रकम लगाने पर शातिरों ने निशांत को 1,540 रुपये लौटाए. इससे छात्र का लालच बढ़ गया और उसने दो बार में तीन हजार और 15 हजार रुपये ऑनलाइन ठग के खाते में भेज दिए. इस बार कोई भी रुपया पीड़ित को नहीं लौटाया गया. जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर उसने इसकी शिकायत पुलिस में की.
*मोबाइल झपट युवती की सहेली से मांगे पैसे*
बाइक सवार बदमाशों ने शास्त्रत्त्ीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का मोबाइल झपट लिया. बाद में उसकी सहेली से रुपये की मांग की गई. रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने उसके साथ गाली-गलौच की. पीड़िता की शिकायत पर शास्त्रत्त्ीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
पीड़िता शेखपुरा में एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. दो जून की रात करीब आठ बजे वह शेखपुरा मोड़ के पास आम खरीद रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल झपट लिया था और फरार हो गए थे.
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर