धनबाद न्यायलय षष्टम में चलेगा मुक़दमा
कतरास निवासी कोयला कारोबारी मनोज यादव हत्या काण्ड में शूटर अमन सिंह समेत यूपी के कुख्यात शूटर वैभव, सत्यम शुक्ला समेत पांच अन्य के खिलाप धनबाद न्यायलय 6th में आरोप गठित किया गया। बता दें कि इसी वर्ष 22 जनवरी को दिनदहाड़े मनोज यादव की हत्या गोली मार कर कर दी गई थी। प्रथम दृश्य में पुलिस ने हत्या आपसी रंजिश को माना था और घटना में विकास बजरंगी समेत छह लोगों को जेल भेजा था। परंतु घटना के कुछ महीने बाद धनबाद के बारवाडा में यूपी के कुख्यात शूटर वैभव यादव उर्फ राहुल सिंह, सत्यम शुक्ला और अन्य की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की और बताया कि घटना जेल में बंद शूटर अमन सिंह के कहने वैभव यादव और सत्यम शुक्ला ने की । अनुसंधान में ने घटना में शामिल अभियुक्तों अरुण साव, शेरा यादव, बिनोद, चंदन यादव की गिरफ्तारी पुलिस ने की। अब न्यायलय में अमन सिंह, वैभव यादव ,सत्यम शुक्ला समेत सभी अन्य आरोपियों के खिलाप आरोप गठित किया गया।
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी