जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में मुहल्ला गोरखी ईलाके में स्वाट टीम व बदमाश में दिनदहाडे़ मुठभेड़ हो गयी।
कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिले की स्वाट टीम बाछिंत मोनू बदमाश का पीछा कर रही थी तभी शातिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने गोरखी ईलाके में इस बदमाश को देखा ओर पकड़ने की जब कोशिश कि तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी इस प्रकार पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। तब जाकर इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। दिन दहाड़े इस मुठभेड़ से ईलाके में अफरातफरी मच गयी।
इस ओपरेशन में एस0पी0 सिटी सुरेंद्र नाथ सिंह क्षेत्राधिकारी नम्रता श्री वास्तव, थाना प्रभारी जयकरण सिंह मय फोर्स के मुस्तैद नजर आये।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी