धनबाद -झरिया भौंरा ओपी क्षेत्र में आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. इसी बीच भौरा 6 नंबर निवासी दीपक यादव की पत्नी खुशबू देवी अपने आवास में दुपट्टे के सहारे फंदे लगाकर झूलती मिली. मृतका के पति दीपक ने फांसी लगाने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाया. उसने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह काम करने बाहर गया था.
ससुराल वाले मृतका को करते थे प्रताड़ित
वहीं मृतका के परिजनों ने अपनी बेटी के ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पति, बड़े भैंसुर और उसकी पत्नी पर मारपीट कर उसे फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया हैं. मृतका के मां सोमा देवी ने बताया कि बीती रात करीब 8:00 बजे खुशबू ने मोबाईल फोन पर जानकारी दी कि कई दिनों से दीपक उसके हाथ के बने खाने नहीं खा रहा है और ना ही घर पर मौजूद रहता है. जानकारी के अनुसार मृतका कई दिनों से अकेले घर पर रह रही थी. उसे ससुराल वाले विभिन्न तरीके से प्रताड़ित करते थे.
घरेलू विवाद के मामले में पुलिस कर रही पूछताछ
भौंरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिऐ धनबाद शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया. इधर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं सुसाfड और घरेलू विवाद के मसले पूछताछ कर रही हैं.
छह महीने पहले ही हुई थी शादी
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार दीपक और खुशबू का विवाह हाल ही में छह माह पूर्व ही हुआ था और दोनों अपना दाम्पत्य जीवन ठीक से गुजार रहें थे, दीपक भौरा के एक आउटसोर्सिग कम्पनी में काम करता है. हर दिन की तरह घटना के दिन भी वह अपने कार्य स्थल पर काम करने गया हुआ था. उसकी पत्नी घर में अकेली थी, जब यह तभी वारदात हुई. भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार ने मीडिया को बताया कि विवाहिता की सुसाइड मामले की तफ़्तीश जारी है. साथ ही सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*