जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार में आज सुबह छठ महापर्व को लेकर मिट्टी हटाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए । बताते चलें कि आज सुबह सोनो बाजार निवासी प्रदीप शर्मा पिता स्वर्गीय सुनील शर्मा और लल्लू शर्मा के बीच मिट्टी हटाने को लेकर विवाद हुआ । जिसमें लल्लू शर्मा और उसके परिवार द्वारा प्रदीप शर्मा उसकी माता मंजू शर्मा और परिवार के ही अन्य परिजनों के साथ जमकर ईट पत्थर और कुदाल चला । जिसमें प्रदीप शर्मा और मंजू शर्मा को काफी चोटें आई जिससे दोनों का सर फट गया और पूरी तरह है लहूलुहान हो गया तुरंत अपने परिजनों द्वारा पूरी तरह लहूलुहान अवस्था में सभी घायलों को सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां दोनों को डॉ विक्रांत और नीलू कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद प्रदीप शर्मा और मंजू शर्मा को जमुई सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जबकि दो अन्य को हल्की चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद यहीं से छोड़ दिया गया समाचार लिखे जाने तक दोनों मां बेटे का इलाज जमुई सदर अस्पताल में किया जा रहा था ।