Posted by Dilip Pandey
उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा सिंचाई को कूप संवर्धन योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, चलो करे आवास पूरा, आंगनबाड़ी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने शेड निर्माण पूरा करने वाले लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर पशुधन उपलब्ध कराने तथा पशुपालन विभाग को योग्य लाभुकों का चयन कर योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी प्रखंडों में शत प्रतिशत टिंबर प्लांटेशन करने तथा आंगनवाड़ी में जरुरत के अनुसार छोटे मरम्मती कार्य को 15वें वित्त से पूरा करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में एगारकुंड, पूर्वी टुंडी, टुंडी, बलियापुर, तोपचांची एवं कलियासोल, बिरसा कूप सिंचाई योजना में टुंडी, तोपचांची एवं कालियासोल, मानव दिवस सृजन में टुंडी, गोविंदपुर, एगारकुंड, कलियासोल तथा बाघमारा, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत फलदार वृक्षारोपण में कलियासोल, पूर्वी टुंडी तथा बाघमारा प्रखंड के असंतोषजनक प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित रूप से पंचायत का निरीक्षण करने, वहां विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बन रहे हैं या नहीं, की जांच करने, चलो करें आवास पूरा योजना में फील्ड विजिट कर लाभुकों के साथ फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
साथ ही जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की योजना के लिए जहां ग्राम सभा लंबित है वहां शीघ्र ग्राम सभा करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री मनीष कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ