Posted by Dilip Pandey
दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज समाहरणालय के सभागार में पूजा समितियों के साथ बैठक कर साफ सफाई, पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्या और सुझाव को सुना।
इसमें सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, भूली ए ब्लॉक के पंडाल के पास शौचालय की साफ सफाई कराने, केंदुआ में नियमित जलापूर्ति कराने, करकेंद, केंदुआ, वासेपुर आरा मोड़, भूली थाना से नया बाजार सुभाष चौक तक तथा श्याम नगर से भूली ए ब्लॉक तक स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने, रेलवे ट्रेनिंग स्कूल भूली से कुसुंडा तक की सड़क, गया पुल अंडर पास की सड़क को ठीक कराने के सुझाव प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर नगर निगम ने रात में कचरा उठाने की व्यवस्था की है। वहीं पूजा पंडाल के पास मेला लगाने वाले आयोजक को साफ सफाई की जिम्मेदारी देनी होगी। इसके लिए उन्हें विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखने होंगे और उसके स्वयंसेवक यह सुनिश्चित करेंगे कि मेला परिसर में सफाई रहे।
स्ट्रीट लाइट के लिए नगर निगम ने सात सदस्यीय नाइट पेट्रोलिंग टीम तैयार की है। जो अभी से लेकर छठ पूजा तक रात में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करेगी।
उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर गया पुल अंडरपास की सड़क सहित अन्य खराब सड़कों के गड्ढों को भरकर उसे दुरुस्त किया जाएगा। जिससे दुर्गा पूजा में श्रद्धालु सुगमता से आवाजाही कर सके। साथ ही कहा कि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आगामी 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जिसमें दुर्ग पूजा को लेकर जिला प्रशासन के दिशा निर्देश से पूजा समितियों को अवगत कराया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, एसडीओ श्री उदय रजक, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती संतोषिनी मुर्मू, अपर नगर आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सहित पूजा समिति के श्री निसार अहमद, श्री प्रदीप नारनोली, श्री लक्ष्मण तिवारी, श्री राजेश्वर सिंह यादव, श्री मुमताज कुरैशी, श्री अक्षयवर प्रसाद, श्री बिल्लू चट्टराज, श्री रंजीत गंभीर, श्री अजय सरकार, श्री गोविंद राव, श्री अखिलेश यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।