ज्योति वेन्नम ने तीरंदाजी कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

Posted by Dilip Pandey

नयी दिल्ली : भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम ने शनिवार को हांग्जो में एशियाई खेलों 2023 में तीरंदाजी महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की चैवोन सो को हराकर स्वर्ण पदक जीता और भारत को 23वां स्वर्ण दिलाया.भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम ने शनिवार को हांग्जो में एशियाई खेलों 2023 में तीरंदाजी महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की चैवोन सो को 149-145 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और भारत को 23वां स्वर्ण दिलाया. ज्योति सुरेखा वेन्नम दक्षिण कोरिया की सो चैवोन को हराया. इससे पहले भारतीय तीरंदाज अदिति स्वामी ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अदिति स्वामी का मुकाबला इंडोनेशिया की रतिह जिलिजाती फधली से था.एशियाई खेलों 2023 में एक बड़ा मुकाबला शुरू होने जा रहा है. कंपाउंड पुरुषों के स्वर्ण पदक मैच में अभिषेक वर्मा बनाम ओजस देवतले. दोनों ही भारतीय खिलाड़ी हैं. इस स्पर्धा में भारत को एक और स्वर्ण और एक रजत मिलेगा.हांग्जो में एशियाई खेलों में भारत एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने की कगार पर है. शुक्रवार को भारत के कुल पदकों की संख्या 95 तक पहुंच गई. शनिवार को देश खेलों के इतिहास में पहली बार प्रतिष्ठित 100 पदक का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है. शनिवार को पहले से ही भारत का सात पदक जीतना निश्चत है. जिसमें कबड्डी में 2, तीरंदाजी 3, बैडमिंटन 1 , और क्रिकेट (1) शामिल हैं. यह उपलब्धि एशियाई मंच पर खेल की दुनिया में भारत की बढ़ती शक्ति और सफलता को दर्शाती है.

Related posts