रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का आज यानी 11 अक्टूबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का आज यानी 11 अक्टूबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जिससे पहले अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को पुरुलिया रोड के संत मारिया गिरजाघर में रखा गया। गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके अंतिम दर्शन को सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चर्च में विशेष प्रार्थना की गई। अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल के पार्थिव शरीर को लोयला ग्राउंड लाया गया, जहां मिसा सभा का आयोजन किया गया। मिसा सभा में विभिन्‍न राज्यों से करीब 25 से 30 बिशप, 500 फादर, रोम से नियुक्त किये गए वेटेकन एंबेसी के सदस्य शामिल हुये। अब रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड स्थित संत मारिया कैथेड्ल में अंतिम संस्कार प्रक्रिया चल रही है।

बीते 4 अक्टूबर को कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन रांची के माडंर के लीवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में हुआ था। 1939 में गुमला के चैनपुर में एक आदिवासी परिवार में जन्मे कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो बचपन से ही धार्मिक प्रवृति थे। एशिया के वह पहले महापुरुष थे जिन्हें कार्डिनल की उपाधि मिली थी।

Related posts