धनबाद: मंगलवार 31 को एनएसयूआई पी.के.रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह के अध्यक्षता में हुई पी. के.रॉय कॉलेज कमिटी की कार्यकारी बैठक जिसमे मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी , जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान,तथा जिला सचिव आयुष सिंह मौजूद थे।बैठक के कुछ मुख बिंदु1.गर्ल्स कॉमन रूम में साफ सफाई।2.कॉलेज वाशरूम की साफ सफाई।3. बॉयज कॉमन रूम की बात की गई।4.कॉलेज में सेंट्रलाइज्ड वाईफाई होने के लिए बोला गया।5 .कॉलेज में कैमरा लगाने को ले कर बात की गई।6. पूर्ण फंक्शनल लाइब्रेरी होने पर बात की गई।7.कॉलेज के सभी छात्र को आई डी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए बात की गई।तथा बैठक के बाद कॉलेज प्रिंसिपल के साथ की मुलाकात और इन सब मुख्य बिंदुओं पर बात की तथा इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की बात रखी गई और अस्वासन लिया गया।मौके पर मौजूद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान,जिला सचिव आयुष सिंह, एनएसयूआई पी. के.रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह ,उपाध्यक्ष अमन प्रसाद,मौसमी मंडल,महासचिव सह मीडिया प्रभारी पियूष सिंह,महासचिव सौमोदीप मुखर्जी, जय प्रकाश सिंह, आयुषसिंह,बिप्लब दुबे, साक्षी कुमारी,सोहैल,सचिव नवनीत, अंकित कुमार,रसीद,अविनाश,शताब्दी,रोशनी, तान्या,ज्योति ध्रुव,अंकित,अंकुश तथा अन्य लोग मौजूद थे।