जेएसएससी परीक्षा में अनियमितता को लेकर भाजयुमो ने सीएम का फूंका पुतला

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने धनबाद महानगर अध्यक्ष अमलेश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने बताया कि धनबाद के पुटकी में, जेएसएससी की परीक्षा में अनियमितता,ओएमआर शीट में गड़बड़ी पर छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है। हेमंत सरकार सभी मोर्चे में विफल है।भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा जेएसएससी के ओएमआर शीट में कमी का छात्रों द्वारा विरोध जायज है। भाजपा छात्रों के समर्थन में खड़ी है।अधिकारियों की मनमानी का विरोध हर स्तर पर किया जायेगा।भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा सरकार से मांग करता हूं की परीक्षा को रद्द किया जाए, छात्रों का विरोध दर्ज करने पर डीएसई द्वारा जीवन खराब कर देने की धमकी का विरोध करता हूं।मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
कार्यक्रम का कार्यक्रम का संचालन महामंत्री तमाल राय ने किया।
कार्यक्रम में रमेश राही,मानस प्रसून, रूपेश सिन्हा,मिल्टन पार्थसारथी,जयन्त चौधरी,रवि मिश्रा , मुकेश पांडेय,अनिल सिन्हा,कमलेश मिश्रा,धीरेंद्र ब्रह्मचारी,दिलीप सिन्हा,सरोज सुकला,जीत सोनी, उमेश सिंह, मोंटी सिंह,अरुण सिंह, रामजी मिश्रा,सचिन ठाकुर,रंजीत प्रसाद सुमित अन्य भाजयूमो के कार्यकर्ता थे।

Related posts