हजारीबाग/बरकट्ठा:- जीटी रोड पर दो अलग अलग सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सुरेश सिंह (25), पिता भुनेश्वर सिंह अटका, बगोदर, गिरिडीह और इबरार अंसारी (21), पिता शहजाद मियां झुरझुरी, बरकट्ठा निवासी शामिल हैं। घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा में होने के बाद इबरार अंसारी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।

