26 दिसंबर 2023 को 28 दिसंबर को कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में आज धनबाद कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया स्थापना दिवस में वरिष्ठ एवं निष्ठावान कांग्रेसजनो को सम्मानित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष श्री ने कहा उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस अतीत के निवं पर भविष्य के निर्माण पर विचार गोष्ठी करेगी। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कांग्रेस कार्यकताओ के बीच अपने कार्यकाल एक वर्ष का रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होने कहा मेरा एक साल संतोष जनक रहा है। स्थापना दिवस समारोह मे अपने पूर्वजो कि कुर्बानी को याद कर संगठन सशक्तिकरण अभियान को और मजबूती से तेज करेगें। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कार्यक्रम स्थापना दिवस समारोह विवाह भवन, लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद नगर निगम के समीप होगा। उक्त अवसर पर धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, योगेन्द्र सिंह योगी,कयूम खान, जावेद रजा, जिला परिषद सदस्य राजेश राम,मृत्युंजय सिंह,पंकज वर्मा आलम अंसारी, रामकृपाल गोस्वामी, आदी थें।
Related posts
धनबाद जिला में FAMILIARISATION EXERCISE को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक*
धनबाद जिला में FAMILIARISATION EXERCISE को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक*माननीय मुख्यमंत्री के धनबाद आगमन पर उपायुक्त ने हवाईअड्डा पर पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत
माननीय मुख्यमंत्री के धनबाद आगमन पर उपायुक्त ने हवाईअड्डा पर पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत*05 फरवरी को किउल-गया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गतनव दोहरीकृत नवादा-तिलैया रेलखंड का किया जायेगा सीआरएस निरीक्षण
05 फरवरी को किउल-गया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नव दोहरीकृत नवादा-तिलैया रेलखंड का किया जायेगा सीआरएस...