अवैध कोल डिपो में रेड,तीन ट्रक जप्त,दस के खिलाफ एफआईआर

Posted by Dilip Pandey



धनबाद के नए पुलिस कप्तान एच पी जनार्दन के पदभार ग्रहण करते ही पुलिस कोयला के अवैध खेल के खिलाफ पूरी तरह एक्शन मोड में दिख रही है। ताजा मामला तेतुलमारी थाना अन्तर्गत है जहाँ एसएसपी के निर्देश पर हीरक रोड के समीप स्थित अवैध कोल डिपो में छापेमारी कर अवैध कोयला लोड 3 ट्रक एवं स्थल पर रखा हुआ लगभग 95 टन कोयला जप्त किया गया। एसएसपी धनबाद को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम द्वारा यह छापेमारी की गई है।सभी जप्त ट्रक को तेतुलमारी थाना को सौंप दिया गया है साथ ही मामले में जांचोपरांत संलिप्त व्यक्तियों क्रमशः (1.)चाँद बाबू अंसारी,चालक (2) मृत्यंजय पाण्डेय,चालक(3) सुनील कुमार,चालक
और तस्कर(4) प्रमोद सिंह, (5) विक्की लाला उर्फ अभिषेक श्रीवास्तव, (6) समरेन्द्र सिंह. (7) राजेश सिंह, (8) मनीष सिंह(9) अरविन्द सिंह (10) रिन्कु महतो एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध तेतुलमारी थाना काण्ड संख्या-02/2024, दिनांक 05.01.2024, धारा-414/34 भा०द०वि०, धारा 04/21 MMRD Act 1957 & 09/13 JMPIMPTS Rules 2017 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।

Related posts