जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई :- सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बीआरसी में आज बुधवार को कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज को बढ़ावा देने के लिए ‘टीका लगाओ ईनाम पाओ अभियान के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तय समय के सात दिन के अंदर टीका लगाने वालों के बीच पुरस्कार का वितरण डीडीसी आरिफ अहसन ने किया। जिसमें इंद्रदेव रजक, संगीता देवी, दिनेश कुमार, चुनीव देवी,टुनटुन यादव, सावित्री देवी, पिंटू कुमार, शकुंतला देवी, रंजीत कुमार वर्णवाल व पूरन यादव को सांत्वना पुरस्कार व आशा देवी को बंपर पुरस्कार दिया गया। वहीं डीडीसी ने लोगों से समय पर कोविड टीका का दूसरा डोज लेने की अपील की और कहा कि बिना दूसरे डोज के हम पूरी तरह कोविड से सुरक्षित नहीं हो सकते।इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सक पदाधिकारी शशिभूषण चौधरी ने बताया कि केयर इंडिया के सहयोग से यह लकी ड्रॉ कार्यक्रम अगले 31 दिसंबर तक चलेगा और प्रत्येक सप्ताह समय के सात दिन के अंदर वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लकी ड्रा के दस विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार व एक को बंपर पुरस्कार दिया जाएगा। मौके पर सीडीपीओ किरण कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षक मौजूद थे।