जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड के अधिकारियों ने कोरोना टीका लगवाने को लेकर लोगों के मन में भय को लेकर जो संसय है, उसे दूर कर सभी ग्रामीणो को जागरूक किया जा रहा है।ऐसे में अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है,साथ ही प्रतिदिन वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका दिया जा रहा है । प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चरका पत्थर, चरैया,रजौन, कोड़ाडीह मकतब, थम्मन, विजैया,तिलवरिया,मटियाना,सरधोडीह,बटिया समेत कुल 42 टीकाकरण केंद्र बनाई गई, सभी केंद्रों पर पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका दिलाईं गयी, साथ ही लोग गलत अफवाह के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगवाने से परहेज कर रहे हैं, इसी के चलते अधिकारिय लोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रहे हैं । ताकि लोग जागरुक हो और करुणा का टीका ले सकें जिससे भारत को रोना मुक्त देश बनकर नया इतिहास रचे ।