पंख एक नई दिशा संस्था ने श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा दिवस पर राम मंदिरों में किया दीप प्रज्वलित


धनबाद: पंख एक नई दिशा संस्था रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्था की सदस्याएं अपने आसपास के घरों में दिया बाती का वितरण किया तथा अपने क्षेत्र के सभी राम मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर पूजा पाठ कीर्तन में शामिल रही । संस्था की अध्यक्ष पिंकी गुप्ता ने सोमवार को कहा संस्था की सदस्याओं ने प्रभु श्री राम दीप प्रज्वलित कर सभी की खुशहाली के लिए कामना की। कोषाध्यक्ष सुषमा प्रसाद ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलना ही आत्म संतुष्टि और जीवन में सफलता का मूल मंत्र है। सुषमा प्रसाद,संगीता जयसवाल, नम्रता गुप्ता,सुधा गुप्ता, गायत्री गुप्ता, रेशमा सिंह, श्रुती गुप्ता, अन्नू ,बबिता सिंह,रेनू शरण, रूबी,साधना सूद,अपराजिता सिंह,सीमा गुप्ता,शाशी शेखर गुप्ता,कुणाल कुमार गुंजन गोयल ने मंदिर में दीप प्रज्वलित किया।

Related posts