प्रेम प्रसंग में म्यूचवल फंड में कार्यरत महिला की हुई थी हत्या
धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के श्रीराम प्लाजा के टाटा म्युचुअल फंड कार्यालय में निशा कुमारी हत्या मामले का धनबाद पुलिस ने उद्वेदन करते हुए ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद की गई है।साथ ही दो मोबाइल को भी जप्त कर लिया गया है। और अन्य मामलों के भी जांच की जा रही है पूरे मामले पर प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद बिनहा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है सुनियोजित तरीके से बुलाकर ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद ने युवति की हत्या की थी और फरार हो गया था इसके बाद रात्रि में सूर्या हाइलैंड सिटी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।आरोपी के मोबाइल को भी ज़ब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ