बंद सुदामडीह वासरी में लगी आग,मचा हड़कंप



पाथरडीह (धनबाद) : सुदामडीह के बंद वारसी में अचानक आग लगने से कार्यरत कर्मियो में हड़कंप मच गई।
जिसकी सूचना अविलंब कर्मियो ने प्रभारी पीओ नंदन कुमार को दी,जिसकी तत्काल सूचना बस्तकोला स्थित बीसीसीएल के फायर स्टेशन को दी।आनन फानन में बीसीसीएल के इलेक्ट्रिक विभाग के द्वारा ऊपर जा कर आग पर काबू पाया।

वही बीसीसीएल कर्मियो ने बताया की 34 मिटर भवन में अचानक आग लगी थी,जब की उस जगह पर न तो कोई तार न ही कोई सामान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

वही इस बारे में प्रभारी पीओ नंदन कुमार ने बताया की अचानक आग लगी थी ,जिस पर काबू पा लिया गया है।किसी तरह की कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जाता है की 34मिटर भवन पर आग कैसे लगी पता नहीं चल सका है।चर्चा है की लोहा चोरों का अड्डा बना हुआ है बीड़ी या सिगरेट से आग लगी है।

मौके पर इलेक्ट्रिकल विभाग के वासरी कर्मियो में राजू मंडल फोर मेन, महा देव सुपकार, विजय पासवान, यू एन राय,तथा मेकेनिकल विभाग के मनोज कुमार,अधीर प्रमाणिक,वोल्टू मोदक, राजेश हाड़ी ,काली रवानी उपस्थित थे।

Related posts