Gaya:भारत सरकार दुरसंचार समिति के सदस्य बने प्रकाश राम पटवा



गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय मांझी के अनुशंसा पर भारत सरकार दूरसंचार समिति (PHP) के मुझे सदस्य बनाया गया। सांसद विजय कुमार मांझी आपने एक आम कार्यकर्ता को इतनी बड़ी सम्मान देकर आप प्रदेश के राजनेताओं में एक बहुत बड़ी आप संदेश दिए हैं कि कार्यकर्ता की किस प्रकार सम्मान देना चाहिए आपके ऐसे सहरनिये कार्य से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ेगा आपने ये साबित किए की नेता का सबसे बड़ी पूंजी कार्यकर्ता होती है अगर आपके जैसे सांसद सभी कार्यकर्ताओं को मिल आएंगे तो सभी कार्यकर्ताओं को पूंजी मिल जाएगी कार्यकर्ता को सम्मान मिल जाएगा।
इतनी बड़ी जिमेवारी देने के लिए माननीय सांसद महोदय का आभार व्यक्त करता हु माननीय सांसद महोदय को मैं जितना धन्यवाद दु उतना ही कम है,माननीय सांसद महोदय को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप जिस विश्वास के साथ आपने जो इतनी बड़ी जिमेवारी दिए हैं मैं उस जिमेवारी को निष्ठा पूर्वक ईमानदारी के साथ काम करूंगा जिससे आपको और विभाग को नाम रौशन हो सके।

Related posts