राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता ने गांधी सेवा सदन में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा राष्ट्रपिता के विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। देश को आजाद करने में उनके अतुल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
मौके पर पूर्व मंत्री माननीय श्री मन्नान मल्लिक, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अंशु कुमार पांडेय, बीयाडा के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय कुमार झा, श्री गोपाल जी व अन्य मौजूद थे।