झरिया (धनबाद): झरिया विधायक सह सचेतक (सत्तारूढ़ दल) श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह के विधायक मद से स्वीकृत योजनाओं का विधायक प्रतिनिधि के०डी० पांडेय ने बुधवार को स्थानीय लोगों की उपस्थिति में विधिवत उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इन इन योजनाओं का हुआ शिलान्यासः
भालगोरा कोलियरी चार नंबर स्थित जकराज बाबा के मंदिर के समीप सामुदायिक भवन निर्माण। भालगोरा कोलियरी सात नंबर स्थित महारानी स्थान के निकट सामुदायिक भवन निर्माण। भालगोरा तारा बागान के नीचे धौड़ा में सलीम खान के घर से अनीता देवी के घर तक नाली निर्माण।
साथ ही खास झरिया में बबलू कर्मकार के घर से राधा मोहन सिंह के घर तक नाली निर्माण। बोर्रागढ़ सुरेंद्र कॉलोनी में प्यारी देवी के घर होकर हनुमान मंदिर तक पीसीसी सड़क एवं चबूतरा निर्माण। बोर्रागढ़ सुरेंद्र कॉलोनी में मनोज रवानी के घर से लालू भुइयां के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण। बरारी लंका नगरी में मधु बाउरी के घर से शिव मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण आदि का शिलान्यास किया गया।
इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके देखरेख में झरिया में विकास तीव्रगति से हो रही है, जिससे आम जनता में खुशी की लहर हैं।
शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश पासवान , नयन चक्रवर्ती, सपन कुमार घोष, अनीता देवी कुंती देवी बाबी देवी, सुनीता देवी, महेंद्र रविदास, सुदामा वर्मा, रामचंद्र रविदास, जितेंद्र कुमार, विष्णु राम, रूपेश कुमार, सुनील यादव, जुगल किशोर महतो, बिहारी महतो, चंदन पासवान, अशोक कुमार केसरी, बुलबुल चौधरी, निर्भय सिंह, पप्पू सिंह, डब्लू सिंह, रंजय गिरी, पंकज दे ,मधु बावरी,रीता देवी इत्यादि लोग मौजूद थे।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ