_पुटकी, झरिया व धनसार में नुक्कड़ नाटक आयोजित_
जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी. द्विवेदी तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री अरविंद कुमार सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक तथा श्रमिक चौक पर पुलिस उपाधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिया गया। साथ ही वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया।
मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय मिंज, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।
वहीं पुटकी थाना मोड़, झरिया और धनसार मोड़ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया है दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने और एंबुलेंस को बुलाने के लिए 108 नंबर पर कॉल करें। साथ ही ओवरस्पीडिंग नहीं करने, गलत तरीके से ओवरटेकिंग नहीं करने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, गुड सेमेरिटन इत्यादि के बारे में समझाया गया। लोगों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पैंपलेट भी बांटे गए।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ