धनबाद: जोड़ा फाटक स्थित नेत्र चिकित्सालय विनायक हॉस्पिटल में आश्रम के अध्यक्ष मो. नौशाद गद्दी के प्रयासों से लालमनी वृद्धा सेवा आश्रम के नेत्र रोग से पीड़ित चार बुजुर्ग आश्रितों बसंती देवी, सूरजमनी, छवि भंडारी एवं सोहन दास के आंखों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन समाजसेवी अर्पिता अग्रवाल की मदद से कराया।अस्पताल के डॉक्टर धनंजय ने चारों बुजुर्गों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद ऑपरेशन किया एवं दवाइयां दी। आश्रम के अध्यक्ष मो. नौसाद गद्दी ने बताया आश्रम के सारे बुजुर्गों का हाइजेनिक खानपान, साफ सुथरा रहन सहन एवं स्वास्थ और चिकित्सा का विशेष ध्यान रखा जाता है। लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम एवं ओल्ड एज होम में समय-समय पर सरकारी एवं संस्थाओं के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाते हैं। एवं उन्हें उचित चिकित्सा मुहैया करवाने का यथासंभव प्रयत्न और प्रयास किया जाता है। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए के लिए आश्रम के सभी बुजुर्गों एवं आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने अर्पित अग्रवाल एवं डॉक्टर धनंजय का आभार व्यक्त किया।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ