“मा. प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम अभूतपूर्व सफल रहा और धनबाद में हुए कार्यक्रमों में सबसे सफल कार्यक्रम रहा। जिस प्रकार से लोग उमड़ पड़े थे चाहे वो युवा हों, महिला हों, किसान हों, मजदूर हों, बुद्धिजीवी हों, व्यवसाई हों सभी वर्ग के लोगों में एक अभूतपूर्व उत्साह था मा. प्रधानमंत्री जी को देखने की ललक थी और लोगों ने दिल से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आशीर्वाद दिया, उनका अभिवादन और अभिनन्दन किया।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी जिस प्रकार से लोगों को सम्बोधित किया और लोगों के अंदर प्रधानमंत्री जी के प्रति जो रिस्पांस देखने को मिला वो अभूतपूर्व था। लोगों के उत्साह ने प्रधानमंत्री जी को अभिभूत कर दिया और प्रधानमंत्री जी ने भी लोगों को अस्वस्थ किया की उनकी गारंटी की चिंता प्रधानमंत्री जी को हैं।
यह परस्पर प्रेम जो मोदी जी और जनता के बीच में देखने को मिला यह विरले देखने को मिलता है और इस लिए आज का कार्यक्रम अभूतपुर सफल कार्यक्रम रहा।
इस कार्यक्रम में इस चील चिलाती धुप में भी जो लाखों की संख्या में लोग उपस्थित हुए खास करके जो महिलाओं के अंदर रुझान मिला, जो युवाओं के अंदर रुझान मिला, जो श्रमिकों के अंदर रुझान मिला, जो भुद्धिजीवीयों के अंदर प्रधानमंत्री जी के लिए प्रेम दिखा यह काबीले तारीफ रहा।
मैं अपने तमामा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पत्रकार मित्रों को किसानों को मजदूरों को श्रमिकों को महिलाओं को समाज के हर वर्ग के लोगों को जिन लोगों ने विजय संकल्प महारैली में हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी को आशीर्वाद दिया खास करके राम लाला के मंदिर निर्माण के बाद लोगों ने पलक फावड़े बिछा कर मोदी जी का अभिवादन किया इस सबके लिए में दिल से सबका आभार व्यक्त करता हूँ सबका स्वागत करता हूँ।”
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ