धनबाद :- राज्य की चंपाई सोरेन सरकार ने शुक्रवार को धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन का तबादला करते हुए सुश्री माधवी मिश्रा को धनबाद उपायुक्त की जिम्मेवारी सौंपी है।
2015 बैच की आईएएस माधवी मिश्रा को धनबाद का डीसी बनाया गया है. जबकि धनबाद डीसी के पद पर पदस्थापित 2015 बैच के आईएएस वरुण रंजन को झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है…
एक ही परिवार में चार आईएएस और आईपीएस से आने वाली यूपी की प्रतापगढ़ की माधवी मिश्रा ने आईएएस की ट्रेनिंग भी धनबाद में लिया था..तत्कालीन डीसी ए डोडे के कार्यकाल में आईएएस माधवी मिश्रा ने अपने कार्य कुशलता और प्रशासनिक क्षमता से जनता के बीच लोकप्रिय हो गई … राज्य सरकार ने उन्हें बाद में रामगढ़ का डीसी की जिम्मेवारी दी थी..वर्तमान में माधवी JIIDCO रांची के सीएमडी पद पर कार्यरत है..a