धनबाद:नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम में सोमवार को विश्व श्रवण दिवस मनाया गया। विश्व श्रवण दिवस सम्पूर्ण विश्व मे 3 मार्च को मनाया जाता है । 2024 कि थीम है बदलती मानसिकता- आइए कान और सुनने की देखभाल को सभी के लिए वास्तविकता बनाये। इस थीम का मुख्य उद्देश्य हमे सुनने के समर्थन और देखभाल के प्रति अपनी मानसिकता को बदलने के लिए प्रेरित करना है। सुनने की क्षमता में कमी या बहरापन ऐसी स्थिति है जिसमे व्यक्ति अपनी सुनने की क्षमता को खो देता है। अधिकांश लोग सुनने की समस्या को गम्भीरता से नही लेते है और इसे अनदेखा कर देते है इस कारण यह समस्या सही समय पर सही इलाज न होने से गम्भीर रूप धारण कर लेती है। पहला कदम स्कूल में भी विश्व श्रवण दिवस पर सुनने की समस्याओं को समझाने और इसके समाधान के लिए स्पेशलिस्ट द्वारा विस्तार से चर्चा की गई और बताया गया कि सुनने की समस्या के समाधान और सहायता के लिए जरूरी है कि हम अपनी मानसिकता बदले और इसे प्राथमिकता बनाये और और इनसे पीड़ित को हीन भावना में ग्रस्त न होने दे और सामान्य जन की तरह ट्रीट करे।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ