वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अजीत कुमार कृषि बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे l
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनाव के मद्देनज़र स्ट्रांग रूम में पर्याप्त संख्या में ईवीएम की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है l धनबाद पुलिस द्वारा बाजार समिति के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है l
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने सिटी एसपी श्री अजीत कुमार देर शाम पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) श्री शंकर कामती के साथ बाजार समिति पहुंचे जहाँ उन्होंने बनाये गये सीसीटीवी सर्विलांस रूम सहित सुरक्षा पोस्ट का निरीक्षण किया l इस दौरान अधिकारियो ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने को कहा l