महिलाएं सशक्त होंगी तो देश मजबूत होगा
अपने एक वोट से महंगाई बेरोजगारी नफरत और अन्याय को हराए धनबाद को बेहतर बनाएं अनुपमा सिंह
आज इंडिया गठबंधन की धनबाद लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी का तूफानी दौरा बोकारो आवासीय कार्यालय लोहांचल से जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर क्षेत्रीय नेताओं कार्यकर्ताओं समाजसेवियों एवं समर्थकों के साथ मौजूद गण मन लोगों के साथ बैठक विचार विमर्श कर कार्यक्रम जनसंपर्क की शुरुआत की इसी क्रम में धनबाद लोकसभा के चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कालीकापुर पंचायत शाखा कुरी आदराकुड़ी,बत्बोया में बानेश्वर महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क कर फुसरो पंचायत पहुंचकर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया वहां ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्रीय जन समस्याओं से अवगत होकर उनके निवारण हेतु इंडिया महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए समर्थन मांगा, चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत का फुसरो पंचायत के नवाडीह पंचायत हरिजन गांव पहुंचकर वहां ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्रीय जन समस्याओं को सुना जनसंपर्क करते हुए लंका पंचायत हरि मंदिर प्रांगण पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र भ्रमण जनसंपर्क करते हुए खेरा बेड़ा पंचायत स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र के झालवडदा,नौडीहा मोड़ मैं इंडिया गठबंधन के सभी दलों के क्षेत्रीय नेताओं कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ बैठक कर मां गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की रणनीतियों पर चर्चा की और कहा कि देश के संविधान को बचाने और दुनिया के सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था की की रक्षा करने की जिम्मेवारी हम लोगों के कंधे पर आन पड़ी है आज कांग्रेस निरंतर देश की निरंकुश मोदी सरकार से जनहित के लिए लड़ रही है आपका हक और हित के लिए हमेशा मैं तत्पर रहूंगी अब आपकी अपनी धनबाद की बेटी अनुपमा आपसे आशीर्वाद लेने के लिए आई है मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में व्याप्त बेलगाम महंगाई और भयावा बेरोजगारी धनबाद लोकसभा क्षेत्र खनिज संपदाओं से भरा फिर भी बेरोजगारी पानी बिजली पॉल्यूशन फ्लावर का ना होना सड़क जाम की समस्या एम्स जैसे बड़े अस्पताल का ना होना एयरपोर्ट का ना होना कहीं ना कही केंद्र की अनदेखी का दंश धनबाद झेल रहा है पांच भाजपा के विधायक धनबाद लोकसभा क्षेत्र में एक सांसद फिर भी मोदी सरकार की धनबाद के प्रति अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं धनबाद की समस्याओं की निराकरण के लिए आवाज बनकर लोकसभा में गूंजेगी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की गारंटी किसानों को एम एस पी की गारंटी युवाओं को सरकारी नौकरी की गारंटी पूरा पक्का ना की याद आए यही है कांग्रेस का वादा
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुपद महतो जलेश्वर महतो शंकर महतो हसनुल्ला अंसारी उत्तम दुबे आदि थे
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ