■आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त आज दिनांक 13 मई 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बाजार समिति एवं धनबाद पॉलिटेक्निक स्थित डिस्पैच सेंटर सह बज्रगृह में चल करने कार्यों का निरीक्षण किया।
■इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने टुंडी विधानसभा, बाघमारा विधानसभा, सिंदरी विधानसभा, धनबाद विधानसभा एवं झरिया विधानसभा के बूथवार रखे जा रहे ईवीएम-विविपैट कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने ईवीएम, बज्रगृह, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेटिंग, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
■इस दौरान उन्होंने डिस्पैच हेतु चल रही तैयारियों एवं कमिश्निंग हेतु चल रही तैयारियों समेत मूलभूत सुविधाओं हेतु भी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
■मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री राजीव रंजन, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, समेत अन्य मौजूद रहें।
#GeneralElections2024
#ChunawKaParv
#DeshKaGarv
#VoteKaregaDhanbadचुनाव का पर्व, देश का गर्व★*
*★धनबाद करेगा मतदान★*
*★इस बार दिनभर मतदान★*
*★वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ