बलियापुर : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बीबीएम कॉलेज के नजदीक डिजिटल होम लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी ने कहा कि बलियापुर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए यह लाइब्रेरी एक मिल का पत्थर साबित होगा। पहले शहरों में ही इस तरह की स्मार्ट लाइब्रेरी हुआ करती थी। आज ग्रामीण इलाके के बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा एवम प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होंगे। लाइब्रेरी के धर्मेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि ये लाइब्रेरी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण छात्र छात्राओं को आधुनिक भी आधुनिक एवं डिजिटल शिक्षा देने का प्रयास होगा। मौके पर शिक्षक स्वपन कुमार महतो, राजेंद्र महतो, राधेश्याम महतो, विश्वजीत महतो, विकास महतो, सुनील महतो, अनिल महतो, तूफान कुमार महतो, मंजू बाला देवी, लक्ष्मी देवी, अंशु महतो आदि उपस्थित थे।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ