धनबाद:(Dhanbad) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज कृषि बाजार समिति में विधानसभा वार बनाए गए मतगणना हॉल का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक जाने वाले मार्ग, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा, फायर सेफ्टी, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
साथ ही अलग-अलग स्ट्रांग रूम, मतगणना हॉल, टेबल नंबर इत्यादि के लिए साइन बोर्ड लगाने, स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक जाने वाले मार्ग पर शेड बनाने, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा मतगणना के लिए चयनित कर्मियों का अपोइंटमेंट लेटर शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि 4 जून को कृषि बाजार समिति में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी। बोकारो के लिए 24 तथा धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा व चंदनकियारी विधानसभा के लिए 20 – 20 टेबल में गिनती की जाएगी। सभी टेबल पर 25 राउंड में गिनती होगी।
इस अवसर पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, आरओ सेल के नोडल पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, डीपीआरओ श्री सुनिल कुमार सिंह सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ