Dhanbad: (धनबाद) :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज कृषि बाजार समिति पहुंचकर मतगणना से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया।
सबसे पहले उन्होंने स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे के सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
इसके बाद विधानसभा बार बनाए गए मतगणना हॉल का निरीक्षण किया। वहीं मौसम को देखते हुए उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा वाटरप्रूफ शेड बनाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, भवन प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ