Dhanbad: (धनबाद) इस अवसर पर क्लब ने पहला कदम स्कूल को एक रूम कलर दिया एवं 10 प्याऊ विभिन्न जगहों पर लगाएं।
लायन सोमनाथ प्रूथी ने क्लब द्वारा किए गए इस वर्ष के प्रमुख कार्यों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने इस लायनिस्टिक वर्ष 7900 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया ।
पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कई छायादार एवम फलदार पेड़ लगाए।
एक लेप्रोसी सेंटर में वहां के मरीजों को जो पट्टी एवम दवाई की जरूरत होती है वह पूरे वर्ष के लिए क्लब द्वारा दी जा रही है ।
क्लब जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर एवम ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दे रहा है ।
क्लब ने इस वर्ष 22 आंख के ऑपरेशन करवाएं एवं 44 यूनिट ब्लड का बंदोबस्त किया ।
उन्होंने अपने अडॉप्टेड स्कूल- राज अकैडमी हाई स्कूल में सभी टीचरों को टीचर्स डे पर जरूरत के सामान दिए एवं 15 अगस्त और 26 जनवरी को स्कूल में झंडातोलन किया तथा बच्चों एवम उनके अभिभावकों, टीचरों के बीच खाने के उपहार वितरित किए।
इस वर्ष क्लब द्वारा लाल मुनी वृद्ध सेवाश्रम में वहां के लोगों को 15 दिन का राशन भी दिया।
इसके अलावा डायबिटिक अवेयरनेस, टीचर्स ट्रेनिंग एवं एवं मुफ्त हेल्थ चेकअप शिविर लगाए।
जिला पाल लायन कमल जैन जी ने क्लब द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं लायन साधना सूद, लायन आई एम मेनन, लायन सोमनाथ प्रूथी, लायन डॉक्टर सुदेश चुग, लायन सुखजिंदर सिंह, लायन संजय झा आदि को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए इंटरनेशनल पिन से सम्मानित किया।
लायन सोमनाथ प्रूथी को लायंस क्लब के 30 वर्ष के कार्यों के लिए एवं लायन हेमा प्रूथी को लायंस में 20 वर्षों के कार्य के लिए इंटरनेशनल से आए अवार्ड से सम्मानित किया।
लायन अशोक चौधरी जी ने लायंस इंटरनेशनल को $1000 एल सी आई एफ फंड में देने का संकल्प किया जिसे सभी ने सराहा।
इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष लायंस सुखजिंदर सिंह को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया।
इस साल जिला 322 ए में वर्ल्ड सर्विस वीक में किए गए पूरे जिला में सबसे ज्यादा सेवा कार्यों के लिए लायन सोमनाथ प्रूथी को बेस्ट जिला चेयरपर्सन का अवार्ड दिया गया। उन्हें वार्षिक अधिवेशन में पब्लिक स्पीकिंग कॉन्टेस्ट में द्वितीय पुरस्कार दिया गया। लायन राकेश आनंद को आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट का अवार्ड दिया गया। लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड्स को बैनर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार दिया गया।
इस सभा का सफल संचालन लायन संजय झा जी ने किया। लायन साधना सूद जी ने इस सभा की अध्यक्षता की एवं सभी को धन्यवाद दिया।
जिला पाल ने लायन साधना सूद को डिस्ट्रिक्ट बैनरेट से सम्मानित किया एवं लायन डॉक्टर सुदेश चुग जी को क्लब के लिए डायबिटीज जांच करने की मशीन दी।
रीजन चेयरमैन लायन मदन मोहन जी ने भी क्लब द्वारा किए गए कार्य को सराहा और उन्होंने पहला कदम स्कूल को हर वर्ष एक निश्चित राशि देने का भी संकल्प लिया। लायन नंदकिशोर बगड़िया जी ने भी क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन आई एम मेनन जी ने विगत 48 वर्षों में क्लब द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया एवं आगे और कार्य करने की प्रेरणा दी।
पहला कदम स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती अनीता अग्रवाल जी ने लायंस क्लब ऑफ़ धनबाद कोलफील्ड की पिछले 15-20 सालों में किए गए सहायता के लिए आभार प्रकट किया।
सभी लोगों ने श्रीमती अनीता अग्रवाल द्वारा किए गए कार्य की दिल से सराहना की।
इस अवसर पर इस अवसर पर दो सदस्यों ने 5100,5100 राशि स्कूल को दी, जो वह हर साल भी देंगे।
सभी लोगों के लिए क्लब की ओर से नाश्ते एवं खाने का प्रबंध किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे लायन जगदीश सिंह दुआ, लायन प्रशांत कुमार सिंह, लायन बबीता बरनवाल, लायन अरविंद कुमार शर्मा, लायन अशोक चौधरी, लायन तारा पाठक, लायन दिनेश पुरी, लायन मनोज खेमका
सोम नाथ प्रूथी
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी
Dhanbad:छोटा सा रास्ता से निकल रहा है पत्थर भरा हाइवा (ट्रक )ग्रामीणों ने किया विरोध तो क्रेशर मालिक ने दे डाली जान से मारने की धमकी