धनबाद टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रम के संस्थापक स्वर्गीय मनोरंजन कुमार का 6 वी पुण्यतिथि मनाया गया । सर्वप्रथम उनकी धर्मपत्नी नीतू सिंह ने उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की । इसके बाद आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी , आश्रम के सचिव डॉ डी शरण , कार्यकारी अध्यक्ष बी सुधीर , सह सचिव सुरेंद्र यादव , मीडिया प्रभारी विजय सिन्हा सहित गणमान्य लोगों ने उनके तस्वीर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । वही इस अवसर पर आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों को उनकी धर्मपत्नी नीतू सिंह ने अपने हाथों से खाना खिलाया । वही इस अवसर पर आश्रम में वृक्षारोपण भी किया गया । वही आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी ने कहा कि आज हम लोगों ने आश्रम के संस्थापक स्वर्गीय मनोरंजन कुमार जी का पुण्यतिथि मनाया वही इस अवसर पर वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया उन्होंने कहा कि हम लोग कभी भी मनोरंजन बाबू को नहीं भुला सकते । वह बहुत ही नेक आदमी थे वह आश्रम के लिए हमेशा तन मन धन से लगे हुए रहते थे । उनकी कमी हम लोगों को हमेशा खलेगी । वही इस कार्यक्रम में उनकी बेटी आश्रम के केयर टेकर सुबल सिंह , शांति देवी , सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण