धनबाद: बुधवार को अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच धनबाद कोल् सिटी शाखा द्वारा लगातार तीसरी बार ‘आनंद सब के लिये’कार्यक्रम के तहत श्री श्याम रसोई मटकुरिया के प्रांगण में सर्व प्रथम अन्नदाता बाबा श्याम को भोग अर्पण करने के पश्चात 388 लोगों को भोजन व्यवस्था स्वरूप स्वादिष्ट एवं पौष्टिक खिचड़ी का वितरण किया गया। तृप्त लोगों के मुख मंडल पर खुशी देख कर सभी सदस्यों ने हार्दिक खुशी व्यक्त की ओर भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम शीघ्र करने की बात कही। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्य्क्ष नरेश केजरीवाल, सचिव विकाश पटवारी, उपाध्यक्ष राजेश केजरीवाल, सह सचिव नीरज अग्रवाल, प्रिंस कथूरिया,राहुल मजरिया,शिव शंकर चौधरी, राकेश अग्रवाल, आशीष बंसल,हिमांशु अग्रवाल,प्रिंस कथूरिया, समेत अन्य सदस्यों की सेवाभाव सक्रियता थी ।