आजाद दुनिया न्यूज
रांची : झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने पुलिस बल के लिए आज खुशीखबरी वाला पत्र जारी की, जिसमें उन्होंने बताया है कि पुलिसकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा. झारखंड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मियों के साथ-साथ आरक्षी, हवलदार, सहायक अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक तथा निरीक्षक को एक महीने का वेतन (बेसिक, डीए के बराबर) मिलेगा. डीजीपी के पत्र में कहा गया है कि इस सुविधा का उपभोग करने वाले कर्मियों और अधिकारियों को पहले से मिलने वाले क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा नहीं मिलेगी. वह मान्य नहीं होगी. एक माह का अतिरिक्त वेतन पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त काम के एवज में दिया जाएगा. पुलिसकर्मी अवकाश में, पर्व-त्योहार के दिनों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपना योगदान देते है. रोजाना के ड्यूटी आवर से ज्यादा समय देते है. इसलिए ड्यूटी आवर से ज्यादा काम करने के एवज में एक माह का वेतन दिया जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार के समक्ष इसका प्रस्ताव रखा था, जिसे मंत्रिमंडल ने मार्च 2019 में मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद 7 जून 2019 को झारखंड के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जिसने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक महीने के अतिरिक्त वेतन देने की अनुशंसा की थी.