Dhanbad चाउमिन विक्रेता मुकेश की हत्या उसी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया एसएपी ने किया खुलासा

धनबाद: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई चाउमिन विक्रेता मुकेश की हत्या प्रेमी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिये दोस्ती कर घर से बुलाया और मार दी गोली


Dhanbad : सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में चाउमिन और सॉस विक्रेता मुकेश पंडित की हत्या उसी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई है. वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने 3 अप्रैल रविवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पत्नी नीलम देवी और बगल के ही उज्ज्वल शर्मा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने साजिश रचकर मुकेश की हत्या कर दी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पिस्टल बरामद, तीनों के मोबाइल भी जब्त
पुलिस के अनुसार षड्यंत्र रच कर उज्ज्वल शर्मा ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया, जिसमें मुकेश पंडित से बातचीत करता था. फेसबुक से बातचीत कर विगत रविवार 25 मार्च की रात मुकेश को घर से बुलाया और गोली मार दी. पुलिस ने मुकेश पंडित की पत्नी नीलम देवी और प्रेमी उज्ज्वल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. जिस पिस्टल से गोली चलाई गई, उसे भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों के मोबाइल भी जब्त कर लिये हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके बीच प्रेम चल रहा था. मुकेश को रास्ते से हटाना था. इसीलिए हत्या की साजिश रची गई.जांच बढ़ी तो प्रेम कहानी का पता चला : एसएसपी एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि हत्या के बाद व्यवसायी वर्ग सहित कई लोग व्यवसाय में हत्या की आशंका जता रहे थे. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही थी. जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. लोगों को संयम बरतने की आवश्यकता है. कहा कि कुछ मामले घरेलू किस्म के होते हैं, जिसमें पुलिस को समय लगता है.

घर से कुछ दूर मारी गोली और शव झाड़ी में फेंका
ज्ञातव्य है कि व्यवसायी मुकेश पंडित को रविवार 25 मार्च की रात घर से बुलाया गया. दामोदरपुर में घर से कुछ दूर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई. शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. सूचना मिलने पर 26 मार्च की सुबह परिजन, स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. एएसपी मनोज स्वर्गियारी ने घटना का जायजा लिया था. मृतक की मां इतवारी देवी ने सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कांड संख्या 127 / 22 के तहत धारा 302, 120B, 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की थी.

Related posts