_माह के प्रथम व तीसरे बृहस्पतिवार को रेड क्रॉस भवन में किया जाएगा शिविर का आयोजन_
दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में अलग-अलग तिथियों में विशेष दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विभिन्न प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगा कर संबंधित प्रखंड के दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा में 5, 6 व 7 अप्रैल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर में 8 और 9 अप्रैल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोरापोखर में 11 से 13 अप्रैल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची में 16 और 18 अप्रैल, सदर अस्पताल धनबाद में 19 और 20 अप्रैल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा में 21 से 23 अप्रैल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी में 25 से 27 अप्रैल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में 28 से 30 अप्रैल को कैंप लगाया जाएगा।
रेड क्रॉस भवन धनबाद में माह के प्रथम बृहस्पतिवार को मानसिक रोग एवं तीसरे बृहस्पतिवार को नेत्र रोग के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।