सोमवार को उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र अंतर्गत राजापुर ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के अग्नि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जाकर वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा और उनको सुरक्षित स्थान पर शिफ्टिंग करने की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई परिवारों से बातचित की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी श्री शशि प्रकाश सिंह के साथ जेआरडीए के प्रभारी सर्वेक्षण पदाधिकारी श्री राजू रजक, जीएम सिविल डीएन महापात्रा भी मौजूद थे।