फोटो : दिप प्रज्वलित करते हुए सांसद
चौपारण प्रखण्ड में मालिकाना, मध्यगोपाली, भगवानपुर यज्ञ में शमिल हुए हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा । सांसद मलिकाना पहुंच कर शतचंडी महायज्ञ में दीप प्रज्वलित कर प्रवचन मंच एवं कार्यालय का किया उद्घाटन । सांसद ने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में यज्ञ का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान हैं । यज्ञ से हमारा वातावरण शुद्ध हो जाता हैं अनेक प्रकार के वायु में विचरण करने वाले दूषित विषाणु यज्ञ की आहुति से नष्ट हो जाता हैं और हमारा वातावरण शुद्ध हो जाता हैं । सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, अनुमंडल वन एवं पर्यावरण सीताराम साहू, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी भाजपा जिला उपाध्यक्ष, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा , अनुसूचित जनजाति जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, महामंत्री कृष्णा साव मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र रजक मीडिया प्रभारी मुनेश्वर गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता गजाधर प्रसाद अरविंद साहू, सुनील सिंह,सीताराम भारती, मध्यगोपाली, भारत सिंह,नरेंद्र पांडेय सुधीर कौशल यज्ञ समिति के अध्यक्ष विनोद साहू उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव कोषाध्यक्ष शंकर दयाल साव, समाजसेवी
रामलाल साव,गुलाब गोस्वामी सहित कई भक्तजन उपस्थित हुए ।