गोधर कोल डंप में बीसीसीएल प्रबंधक के खराब व्यवस्था के खिलाफ मजदूरों का विरोध प्रदर्शन

कुसुंडा एरिया 6 के न्यू गोधर खास कुसुंडा कोलियरी कोल डंप के मजदूरों ने कोल डंप में समय से कोयला और मजदूरों के लिए डंप में कोई व्यवस्था नही होने से नाराज होकर बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।मजदूरों का कहना था कि पिछले सात आठ दिनों से बीसीसीएल प्रबंधक के दौरा कोल डंप में सुचारू रूप से कोयला नही दिया जा रहा है।जो कोयला डंप में भेजा जा रहा है वह एक दम खराब और जला हुआ है।जिसे ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोयला का उठाव नही किया जा रहा है।जिससे मजदूरों के पास काम होते हुए भी काम नही है और वे भुखमरी के कगार में है।और गोधर कांटा से कॉल डंप तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गया है।और इस भीषण गर्मी में कोल डंप में ना तो मजदूरों के लिए पानी और ना ही कोई चाला का व्यवस्था बीसीजीएल के द्वारा किया गया है।जिससे यहाँ के मजदूरों में काफी नाराजगी व्यक्त है।मजदूरों ने कहा कि यह सारी लापरवाही गोधर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवीन कुमार का है जो मजदूर हित में काम करना नही जानते है।जिससे हम मजदूर कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।जरूरत पड़ी तो हम मजदूर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।मौके राहुल राम डिस्को पासपन भगवान राम बोस पासवान संतोष राम पप्पू राम सोनेलाल राम निखेदन राम शंकर भुइयां चमरू राम राजेश राम अविनाश राम संजय आदि मौजूद थे।

Related posts