लोयाबाद जोगता थाना क्षेत्र में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में जैसे ही अपना काम शुरू किया समर्थन में और विरोध में दो गुट आमने-सामने हो गए जिसमें जमकर पत्थरबाजी हुई उपद्रवियों की एक पल्सर गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त किया ग्रामीणों का कहना है कि गोली चलने की भी घटना हुई है मौके पर एएसपी केंदुआ डीह थाना लोयबाद थाना केंदुआडिह सर्किल इस्पेक्टर मामले की जानकारी लेने पहुंचे उपद्रवी पुलिस गिरफ्त से बाहर स्थिति अभी शांतिपूर्ण है
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।