सिजुआ:जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी में कार्यरत हिल टॉप कंपनी के कैंप व सड़क बनाने के लिए लेवलिंग का कार्य शुरू होते ही शनिवार को वर्चस्व की लड़ाई भी प्रारंभ हो गई।रोजगार की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन व कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। मौके पर जोगता थाना, लोयाबाद थाना, दल बल सहित केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर एसपी ने पहुँचकर मोर्चा संभाला।बताया जाता है कि मुडीडीह कोलियरी के तेतुलमुड़ी पैच का कार्य हिलटॉप कंपनी को आउटसोर्सिंग कार्य करने का काम बीसीसीएल ने आवंटित किया है। कंपनी प्रारंभिक रूप से कैंप तथा सड़क बनाने के लिए लेवलिंग का कार्य प्रारंभ किया। इस बात की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में रैयत-विस्थापित सहित कई राजनीतिक दलों के लोग कार्यस्थल पहुंच गया। कांग्रेस पार्टी के भी दर्जनो कार्यकर्ता शामिल थे। आउटसोर्सिंग का कार्य सुबह से ही बिना किसी समस्या के चल रहा था। तेतुलमुड़ी मौजा के रैयत व (22/12)बाइस बारह बस्ती के ग्रामीण तथा कांग्रेस समर्थक शांतिपुर्वक अपने अपने जगह जमा था। दोपहर बाद बाईक खड़ा करने की मामुली बात पर दो पक्ष में तु-तु मै-मै हो गई। दोनो पक्षों की यह मामुली विवाद हिंसक रूप मे तब्दील गया। देखते ही देखते पुरा आउटसोर्सिंग स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस बीच दो राउंड गोली चलने की बात सामने आई। फायरिंग के साथ दोनो तरफ से पथराव होने लगी। सुचना पाकर मौके पर पहुंची जोगता थाना तथा लोयाबाद थाना केंदुआ डीह सर्किल इंस्पेक्टर, धनबाद एसपी, पहुँचकर मामला शांत कराया।
वही रैयत विस्थापित मोर्चा के प्रतिनिधि सुरेश महतो ने कहा कि कोयला राष्ट्र की संपति है। राष्ट्रहित में वे लोग बीसीसीएल को खनन कार्य के लिए दिए है। इसके बदले जमीन अधिग्रहण, सुरक्षित पुनर्वास, नियोजन, मुवायजा का मामला बीसीसीएल के साथ चल रहा है ,जो अंतिम दौर में पहुच चुका है। कुछ लोग वर्चस्व और रंगदारी के लिए माहौल को हिसंक रूप देने मे लगे है। रैयत इसका पुरजोर विरोध करेगी। ऐसे लोगो को यहां से खदेड़ा जाएगा। उसने प्रसासन से मांग किया है कि जिला प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानुनी कार्यवाई करे।वही कांग्रेस नेता विकास सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है। कांग्रेस समर्थक लोकतांत्रिक तरीके से हिलटॉप कंपनी में उपस्थिति दर्ज कर बेरोजगारों को रोजगार की मांग पर प्रदर्शन कर रही थी।इस दौरान शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा किया गया। मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि तेतुलमुड़ी की उक्त व्यक्ति के स्कार्पियो एवं नमक फैक्ट्री की जांच हो। फिर उसने कहा कि काग्रेस पार्टी कभी गोली-बंदुक की राजनीति नही करता है। हिलटॉप कंपनी गुंडो के बल पर कंपनी चलाना चाहती है जिसका हमलोग लगातार विरोध करेंगे और लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने वालों को मुहंतोड़ जबाब देंगे ।हलाकि जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने गोलीचालन की घटना को अफवा बताया उसने कहा की मामुली बात को लेकर दोनो पक्षो के बीच झडप हुआ था।जांचोपरांत उसपर कानूनी करवाई की जाएगी।






