भारत देश सबका है और सभी मिलकर रहे इसी में सबकी भलाई है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को पोबी में सामाजिक संगठन जन जन की आवाज़ की एक बैठक में कही। बतलाया कि संविधान सम्मत नियमों का पालन लोग करें। कहा कि सभी जाति व धर्म के लोग जहा मिलकर रहते है वही तरक़्क़ी हुई हैं। जाति विशेष की बहुलता वाले पंचायतो में आपसी खींचतान ज्यादा हुई है।वहाँ पंचायती राज के कार्यों में भी गतिरोध आया है। कहा कि जिस पंचायत में जाति विशेष की बहुलता है वहाँ लड़ाई ,तकरार ,तनाव व आपसी वैमनस्यता बढ़े है।
बैठक में धनवार प्रखण्ड के बरजो के मुखिया के अमर्यादित जातिवादी बयान की कड़े शब्दों में तीव्र भर्त्सना की गई।कहा गया कि संवैधानिक पद पर रहकर ऐसा बयान देना काफ़ी शर्मनाक एवं असंवैधानिक है।कहा गया कि सभी समाज एवं वर्ग के बुद्धिजीवीयों को आगे आकर उक्त मुखिया के बयान की निंदा करनी चाहिए। जन जन की आवाज़ बरजो के मुखिया के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें ऐसे बयान को वापस लेते हुए सर्व समाज से क्षमा याचना करनी चाहिए। कहा कि भारत की गंगा जमुनी तहज़ीब को लोग ठेस न पहुंचाये। यहाँ हिन्दू मुस्लिम आपस में भाईचारा के तहत एक दूजे के लिये खड़े रहते है। इस परंपरा को और भी मजबूत करने की जरूरत है।जातिवादी और अतिवादी लोग समाज के लिए घातक होते है,उनकी आम आवाम में स्वीकार्यता नही होती है। बैठक में सुधीर कुमार द्विवेदी, योगेश कुमार पाण्डेय, मो फ़रीद आलम,श्रीराम विश्वकर्मा, गोपालकृष्ण पाण्डेय, शिवकुमार यादव,रविन्द्र सिंह, लखन दास, सुरेश दास,रजनीश पाण्डेय, कमलेश कुमार राम पप्पू,पवन राम,आनंद कुमार यादव गुड्डू ,नंदकिशोर पाण्डेय,मनीष सिन्हा डमरू सहित अन्य मौजूद थे ।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |